ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी मरे की हुई हिप सर्जरी

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 29 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे की यहां हिप सर्जरी हुई। मरे लंबे समय से इस चोट से जूझ रहे थे। इसी के चलते मरे ने इसी महीने घोषणा कर दी थी कि वह इस साल टेनिस से संन्यास ले लेंगे। मरे साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में स्पेन के रोबर्ट बाउतिस्ता अगुट से पहले ही दौर में हार गए थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि यह उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है।

बीबीसी ने मरे के हवाले से लिखा, “मेरे हिप की सर्जरी हुई है। मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि यह मेरे दर्द का अंत हो।”


मरे ने इंस्टाग्राम पर सर्जरी के बाद की एक एक्स-रे की फोटो डाली है। मरे की जनवरी 2018 में दाहिने हिप की सर्जरी हुई थी इसके बाद उन्होंने बीते जून तक 15 मैच खेले थे। फरवरी में वह मार्सेली ओपन में खेलने वाले थे लेकिन शुक्रवार को उन्होंने नाम वापस ले लिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)