बर्मिघम टेस्ट : स्मिथ दूसरे शतक के करीब, लंच तक आस्ट्रेलिया को 141 रन की बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

 बर्मिघम, 4 अगस्त (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 231 रन बना लिए हैं।

  आस्ट्रेलिया को अब तक 141 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था।


लंच के समय स्टीवन स्मिथ 98 और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्मिथ अपने लगातार दूसरे शतक से मात्र दो रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 144 गेंदों का सामना किया है, जिसमें नौ चौके चौके शामिल हैं। वेड ने 17 गेंदों पर तीन चौके जड़े हैं।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 124 रनों से आगे खेलना शुरू किया। स्मिथ ने 46 और ट्रेविस हेड ने अपनी पारी को 21 रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की।

हेड ने अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्हें टीम के 205 के स्कोर पर बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। हेड ने 116 गेंदों की पारी में सात चौकों के सहारे 51 रन बनाए।


हेड के आउट होने के बाद स्मिथ और वेड अब तक 26 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा मोइन अली को अब तक एक-एक विकेट मिले हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)