BSE OTET Result 2019: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट @ bseodisha.nic.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

BSE OTET Result 2019: बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSE Odisha) आज ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Odisha Teacher Eligibility Test- OTET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ओडिशा के विद्यालय एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पिछले महीने हुई मीटिंग के बाद कहा था कि रिजल्ट की घोषणा 21 नवंबर, 2019 को की जाएगी। बीएसई ओडिशा पहले ही OTET 2019 की आंसर-की जारी कर चुका है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

OTET Result 2019: ऐसे करें चेक

  • ओडिशा TET की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं।
  • अब ‘OTET 2019 Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रौल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।

ओटीईटी में पास होने के लिए उम्मीदवार को 60 फीसद अंक लाना आवश्यक है। जो उम्मीदवार 60 फीसद या इससे ज्यादा अंक लाने में सफल होते हैं वो ओडिशा के पहली से आठवीं तक के स्कूल में पढ़ाने के योग्य माने जाएंगे। बता दें कि राज्य में टीचिंग जॉब के लिए उम्मीदवार का ओटीईटी पास होना जरूरी है। इसके बाद उम्मीदवार राज्य में टीचिंग नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाता है।



बिहार सचिवालय में उर्दू अनुवादक, सहायक उर्दू अनुवादक और राजभाषा सहायक के 1,505 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)