BSEB Bihar Board 10th Admit Card Released: जारी हुए बिहार बोर्ड 10वीं के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2021: आज 10वीं के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.com – से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड (Admit card) के जरिए विद्यार्थी इंटरनल असेसमेंट या प्रायोगिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा दोनों में शामिल हो सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक के इंटरनल परीक्षा (Bihar Board Matriculation Internal Examination) का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक और class 10 exam 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं class 12 board का एग्जाम 1 से 13 फरवरी के बीच कराया जाएगा।

इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड Will be able to download the admit card in this way

बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल biharboardonline.com पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए रविवार से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ उपलब्ध कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।


दसवीं कक्षा की डेटशीट Class 10th datasheet

February 17 – Science
February 18 – Mathematics
February 19 – Social Science
February 20 – English
22 February – Mother tongue
23 February – Second language
February 24 – Elective subject

शुरू हुए प्रेक्टिकल एक्जाम Practical exam started

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2021 शनिवार से शुरू हो गई हैं। छात्रों को एग्जामनेशन सेंटर पर मास्क के साथ इंट्री दी गई। कई स्कूलों में सोमवार से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे। पटना हाईस्कूल और राजेंद्रनगर बालक उच्च विद्यालय में सोमवार से इंटर प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी। मिलर हाई स्कूल के प्राचार्य एसीपी चौरसिया ने बताया कि शनिवार को एक्सटर्नल का आदान-प्रदान हो गया है। लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम 12 जनवरी से शुरू होंगे, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)