BSEB Class 12th Updated Results 2020: बिहार बोर्ड ने 12वीं का अपडेटेड रिजल्ट किया जारी, यहां करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th, 12th Compartment result 2020: जारी किए गए कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे करें चेक

BSEB Class 12th Updated Results 2020: बिहार (Bihar) स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board , BSEB) ने आज 12वीं क्लास का अपडेटेड रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपडेटेड रिजल्ट (Bihar Board 12th updated results 2020) के जरिए 10वीं 12वीं के सालाना पेपरों में फेल होने वाले दो लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट किया गया है।

इस रिजल्ट के जरिए उन छात्रों को ग्रेस देकर पास किया गया है, जिनके नंबर पहले से ही पासिंग मार्क्स के करीब थे। 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों की इस साल कंपार्टमेंट आई थी वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


रिजल्ट चेक करने के लिए होम पेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर से लॉग-इन करके रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। छात्र मार्कशीट की ऑनलाइन कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं। BSEB ने इंटरमीडिएट रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था।

इस बार 12वीं में कुल 132586 स्टूडेंट्स फेल थे। जिसमें 46005 एक विषय में और 86481 दो विषयों में फेल थे। ग्रेस मार्क्स देने के बाद, 72610 (54.81%) स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कोरोनावायरस के कारण लगभग सभी राज्यों के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की तारीख प्रभावित हुई थी और इसलिए परिणाम देर से जारी हुए थे।

बोर्ड ने 24 मार्च को ही कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए थे, लेकिन मैट्रिक के परिणाम 26 मई को घोषित किए गए थे। इस साल कुल 340633 छात्र बीएसईबी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे, जिसमें से 2 लाख 14 हजार 287 छात्रों को प्रमोट किया गया है। हालांकि केवल उन छात्रों को प्रमोट किया गया है जो कम नबंरों से परीक्षा पास नहीं करने से चूक गए थे।


इस तरह चेक करें Bihar Board 12th updated results 2020-

– onlinebseb.in पर जाएं।

-Result Updated – Annual Senior Secondary Examination Result 2020’ पर क्लिक करें।

-इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।

-आपका नया स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

-रिजल्ट डाउनलोड कर, प्रिंट भी लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)