बसपा सांसद रितेश पांडेय ने इंग्लैंड की कैथरीना संग रचाई शादी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीर

  • Follow Newsd Hindi On  
बसपा सांसद रितेश पांडेय ने इंग्लैंड की कैथरीना संग रचाई शादी, फेसबुक पर शेयर की तस्वीर

बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडेय (BSP MP Ritesh Pandey) ने इंग्लैंड निवासी कैथरीना (Catharina) के शादी कर ली है। रितेश ने खुद फेसबुक पर तस्वीर डाल कर इस बात की जानकारी दी है। उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि रितेश पांडेय अंबेडकरनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं। रितेश बसपा से ही पहले विधायक भी रह चुके हैं। रितेश के पिता राकेश पांडेय भी अंबेडकरनगर से ही सांसद रह चुके हैं। रितेश के परिवार के मुताबिक शादी की सूचना सही है और यह उनके परिवार के रजामंदी से ही हुई है।


सांसद रितेश ने सोमवार को सुबह कैथरीना के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर कर के सबको हैरान कर दिया। यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘नमस्कार, आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है।

हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवारों के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा संग-साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है। कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए अध्ययनरत हैं और उनके पिता इंग्लैंड में चिकित्सक हैं।


नमस्कार, आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप…

Posted by Ritesh Pandey on Sunday, September 13, 2020

हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। आगामी महीनों में परिस्थितियों के अनुसार जैसा निर्णय होगा, आपको उसकी जानकारी हम अवश्य देंगे। मुझे और मेरे परिवार को आपका साथ हमेशा मिलता रहा है और आपकी शुभकामनाएँ हमें आश्वस्त और सबल बनाती रही हैं।

इसी क्रम में कैथरीना और मैं सुंदर और स्वस्थ जीवन के लिए आपकी शुभेच्छा और आशीर्वाद के आकांक्षी हैं।आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य व जीवन की मंगल कामना करता हूँ। अपना और अपनों का ध्यान रखें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)