बतौर कप्तान 100वें मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके कोहली

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| विराट कोहली सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के तौर पर अपना 100वां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेल रहे हैं, लेकिन वह इस मैच को बल्ले से यादगार नहीं बना सके।

कोहली आईपीएल में किसी भी टीम की 100 मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी (162, अभी भी कप्तान हैं) और कोलकाता नाइट राडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर (129) आईपीएल में 100 से अधिक मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।


कोहली के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी लेकिन वह इस मैच में बल्ले से अपनी चिर परिचित छाप नहीं छोड़ पाए और सिर्फ 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अपनी पारी में कोहली ने 25 गेंदें खेलीं और तीन चौके मारे। वह 49 के कुल स्कोर पर श्रेयस गोपाल का शिकार बने।

कोहली की बेंगलोर अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। इस 12वें सीजन में बेंगलोर को शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और राजस्थान के साथ इस चौथे मैच में उसे जीत की सख्त जरूरत है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)