बटलर ने विश्व कप फाइनल की टी शर्ट नीलाम की

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में लंदन के दो अस्पतालों को वित्तीय मदद देने के लिए 2019 विश्व कप फाइनल की अपनी टी-शर्ट नीलाम कर दी है। बटलर ने इस नीलामी के जरिए 65,000 पाउंड (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की धनराशि जुटाई है और अब इस राशि का इस्तेमाल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में होगा। उन्होंने यह धनराशि लंदन के रॉयल ब्राम्पटन एवं हर्टफील्ड अस्पताल के लिए जुटाई है।

इंग्लैंड ने पिछले साल 14 जुलाई को लॉर्डस में खेले गए विश्च कप फाइनल के रोमांचक मैच में बाउंड्री नियम के तहत न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता था। बटलर उस विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे।


बटलर ने पिछले सप्ताह ही यह टी शर्ट नीलामी के लिए रखी थी। मंगलवार को जब इसकी नीलामी बंद की गई तो तब तक इसके लिए 82 बोलियां लगी थीं, जिसमें विजेता को 65,100 पाउंड का भुगतान करना होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)