हरियाणा: 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, 3 घंटे की मशक्क्त के बाद ऐसे उतारा गया नीचे

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, 3 घंटे की मशक्क्त के बाद ऐसे उतारा गया नीचे

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे में एक सांड पानी की टंकी पर चढ़ गया। गुरुवार की सुबह कस्बे के लोग ज्योतिबा फूले पार्क में बनी पानी की टंकी पर सांड को देखकर चौंक गए। टंकी करीब 200 फीट ऊंची है। सांड को चढ़ा देखकर हर कोई हैरान था। आनन-फानन में पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने काफी मुश्किल से सांड को नीचे उतारा।

हरियाणा: 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, 3 घंटे की मशक्क्त के बाद ऐसे उतारा गया नीचे


दरअसल, पार्क में बनी इस टंकी में ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं। रात को पानी की टंकी पर लगा दरवाजा खुला हुआ था और सांड अंदर घुस गया। वह इन्हीं सीढ़ियों से ऊपर चढ़ गया। सांड पानी की टंकी पर चढ़ तो गया लेकिन ऊपर जगह कम होने के कारण वह वापस नीचे नहीं उतर पाया। सुबह लोगों ने सांड को टंकी के ऊपर बने कमरे से मुंह निकाले खड़ा देखा। जिससे कस्बे में हड़कंप मंच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हरियाणा: 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, 3 घंटे की मशक्क्त के बाद ऐसे उतारा गया नीचे

मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने सांड को नीचे उतारने के लिए क्रेन मंगाई। सांड को नीचे उतारने में प्रशासन के पसीने छूट गए। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सांड को क्रेन की मदद से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। सांड के सुरक्षित नीचे उतार लेने के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। मामले में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।


बता दें कि अभी हाल ही में यूपी के गाजियाबाद जिले में भी एक सांड रात में मकान की छत पर चढ़ गया था। जब लोगों ने सुबह देखा तो प्रशासन को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा।


हाजीपुर: सड़क पर सांड ने मचाया तांडव, पटक-पटक कर निकाला कार का कचूमर, देखें VIDEO

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)