Government job in Bihar: बिहार में डॉक्टर्स और टीचर्स समेत इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें भर्ती से जड़ी सारी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bumper vacancy in these departments including doctors and teachers in Bihar

Government job in Bihar: बिहार में विभिन्न विभागों में लगभग 50 हजार खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33 हजार 916 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी 4997 नर्सों और 4000 चिकित्सकों की नियुक्ति इस साल की जा सकती है।

इसके साथ ही 4000 विश्वविद्यालय-कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने संबोधन में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर निकाय शिक्षकों की नई सेवा शर्त शीघ्र लागू किया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिक्षकों की बेहतर सेवा शर्त के लिए नई नियमावली तैयार की जा रही है। इन शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि का भी लाभ दिया जाएगा।  सीएम नीतीश ने घोषणा की ग्राम पंचायतों में नए स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33 हजार 916 शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन शीघ्र जारी होगा।

विश्वविद्यालय सेवा आयोग को 4000 विश्वविद्यालय-कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक माह के अंदर अधियाचना भेज दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्य में 4997 नर्सों और 4000 चिकित्सकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों के द्वारा प्लाज्मा दान करने पर हर एक को 5000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 खिलाड़ियों की नियुक्ति शीघ्र होगी। काष्ठ आधारित उद्योगों के विकास के लिए अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, इसकी नीति भी शीघ्र तैयार कर दी जाएगी। बिहार पुलिस में भी दारोगा और सार्जेंट के पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली हुई है। जिसके लिए रविवार से आवेदन लिए जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)