बुमराह ने दमदार वापसी करने का वादा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वादा किया कि वह मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। बुमराह ने ट्वीट किया, “चोट खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मेरे ठीक होने की कामना करने के लिए आप सभी को धन्यवाद। मेरा सिर ऊंचा है और मेरा लक्ष्य मैदान पर दमदार वापसी करना है।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को बताया कि बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्च र है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं।


उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में जगह दी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।


बुमराह ने अबतक 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के दौर पर दो मैचों में उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)