बुंदेलखंड : आग लगने से किसान की गृहस्थी खाक

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र में दुबरिया गांव के मजरा उसरा पुरवा में मंगलवार की तड़के संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से एक किसान का घर और उसकी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

बदौसा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उसरा पुरवा में अनुसूचित वर्गीय किसान रामदीन के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मंगलवार तड़के आग लग गई, जिससे उसकी गृहस्थी का पूरा सामान जल गया है।


वहीं, किसान रामदीन ने बताया कि गेहूं, चना, कपड़े और अन्य गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक हो गया है। उसने बताया कि एक दिन के भोजन के लिए भी अनाज नहीं बचा है।

अतर्रा के उपजिलाधिकारी जे.पी. यादव ने बताया, “लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट और नुकसान का आकलन तैयार करने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद किसान की आर्थिक मदद की जाएगी।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)