बुंदेलखंड : चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़ में 2 डकैत गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट (उप्र), 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार को मड़फा जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो इनामी डकैतों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एंटी डकैती टीम प्रभारी श्रवण कुमार एवं मानिकपुर थाना प्रभारी के.के. मिश्रा ने सुअरगढ़ा गांव के पास मड़फा जंगल में छिपे डकैतों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, लेकिन डकैतों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की तरफ से आत्मरक्षार्थ की गई गोलीबारी से 50 हजार रुपये का इनामी डकैत मुबारक दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया और अपने एक साथी किशन के साथ झाड़ियों में छिप गया, जिन्हें बाद में तलाशी अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।


इन डकैतों के कब्जे से एक फैक्ट्री मेड 315 बोर राइफल और एक देशी 12 बोर बंदूक व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना हनीफ पुलिस का घेरा तोड़कर फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया, “घायल डकैत मुबारक को पुलिस निगरानी में इलाज के लिए मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)