बुंदेलखंड : कोतवाल ने बीच सड़क ली पुलिसकर्मियों की बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा (उप्र), 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन-2.0 का शतप्रतिशत पालन कराने के लिए बांदा शहर कोतवाल ने शुक्रवार को बीच सड़क पुलिसकर्मियों की बैठक ली।

शुक्रवार को शहर में हॉटस्पॉट की तर्ज पर शहर में दो बैरियर लगाए गए हैं और इन बैरियर से किसी का भी प्रवेश वर्जित किया गया है। इसी सिलसिले में शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने शुक्रवार को दफ्तर के बजाय बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों की बैठक ली और लॉकडाउन-2.0 का शतप्रतिशत पालन करने के लिए हिदायत दी।


शहर कोतवाल ने बताया, शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन का सौ फीसदी पालन कराया जाएगा। इस बीच जरूरत की चीजें लोगों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। यदि किसी ने भी उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी होगी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)