बुंदेलखंड : करंट लगने से किशोरी की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा (उप्र), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सकरिहा पुरवा गांव में खेत के बाड़ में बिजली का करंट आ गया, जिसकी चपेट में आ जाने से 13 साल की एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरींद्र सिंह ने बताया कि सकरिहा पुरवा गांव में सोमवार की शाम खेत में लगे तार के बाड़े में उतरे बिजली करंट की चपेट में आकर झुलसी 13 साल की लड़की रीता की मौत हो गई। लड़की के परिजनों के हवाले से उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति लकड़ी के खंभों के सहारे बिजली का नंगा तार अपने घर तक ले गया था। रविवार की रात आंधी से तार टूटकर खेत में चारों तरफ लगे लोहो के तार बाड़ पर गिर गया था।


उन्होंने बताया कि जब लड़की सोमवार शाम करीब पांच बजे सब्जी तोड़ने खेत गई तो वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई और उसकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)