बुंदेलखंड : पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा (उप्र), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के डभनी गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को किसी ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके दाहिने जांघ में लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने मंगलवार को बताया, यह घटना सोमवार को उस समय घटी, जब डभनी गांव का हिस्ट्रीशीटर लालजी पांडेय (46) एक देवस्थान गया हुआ था। अब तक की जांच में पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है।


उन्होंने बताया, लालजी पांडेय बिसंडा थाना से हिस्ट्रीशीटर घोषित है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे सं™ोय अपराध के बीस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

बिसंडा पुलिस ने बताया, तीन बच्चों की सामूहिक हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, लेकिन वह उच्च न्यायालय से जमानत से बाहर है। इस सिलसिले में डभनी गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा-307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया, लालजी के दाहिनी जांघ में गोली लगी है, हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है।


लालजी के परिजनों ने आरोप लगाया कि गोली लगने के बाद बिसंडा पुलिस को फोन पर सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और घायल को निजी साधन से अस्पताल पहुंचाना पड़ा है।

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)