बुंदेलखंड : संक्रमित जमाती की छठी रिपोर्ट फिर निगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा (उप्र), 25 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड-19 (कोरोनावायरस) के संक्रमित जमाती की शुक्रवार को छठी रिपोर्ट फिर निगेटिव आई है। उसका सातवां सैंपल जांच के लिए रविवार को भेजा जाएगा।

बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने शनिवार को बताया, “निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लेने वाले शिव गांव के 55 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की शुक्रवार को छठी रिपोर्ट फिर से निगेटिव आई है। इसके पहले उसकी पहली, तीसरी और पांचवीं रिपोर्ट पॉजिटिव एवं दूसरी व चौथी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।”


डॉ. यादव ने बताया, “रविवार को उसका सातवां सैंपल जांच के लिए झांसी भेजा जाएगा, यदि यह रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो उसे ठीक मानकर यहां से डिस्चार्ज कर 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाएगा।”

गौरतलब है कि यहां दो जमाती और एक किशोर प्रवासी मजदूर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें एक जमाती ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका है और संक्रमित किशोर की दूसरी रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आ चुकी है। किशोर का तीसरा सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा चुका है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आ पाई है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)