इजराइली कंपनी का दावा, अब कुत्ते भी बताएंगे कैंसर का कितना है खतरा

  • Follow Newsd Hindi On  
इजराइली कंपनी का दावा, अब कुत्ते भी बताएंगे कैंसर का कितना है खतरा

दुनियाभर में अधिकतर लोग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंसर की घातक बीमारी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। शुरुआत में कैंसर के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं और समय पर इलाज न होने की वजह से ये बीमारी एक गंभीर रूप ले लेती है, जो व्यक्ति की जान को खतरे में डाल देती है।

हाल ही में इजराइल की एक कंपनी ने दावा किया है कि अब कुत्ते की मदद से शुरुआती समय में ही कैंसर की पहचान हो सकेगी। कंपनी के मुताबिक, लोगों के थूक (लार) को सूंघकर कुत्ते बताएंगे कि व्यक्ति को कैंसर होने का कितना खतरा है। दक्षिण इजराइल की कंपनी का दावा है कि उन्होंने कुत्तों को कोशिकाओं की सुगंध से बीमारी पहचानने की ट्रेनिंग दी है। कुत्ते डॉक्टर से पहले बीमारी को पहचान सकते हैं। ये स्टार्ट अप कंपनी £ 85 यानी भारतीय 7754.15 रुपये में कोरियर के जरिए अपने थूक (लार) का सैंपल भेजने कि अनुमति देती है।


कंपनी के मुताबिक, अगर उनका कुत्ता मरीज के थूक (लार) के सैंपल को सूंघने के बाद उसी जगह पर बैठा रहता है, तो इसका मतलब है व्यक्ति को बीमारी है। बीमारी का पता लगने पर मरीज को तुरंत मेल या मैसेज के जरिए जानकारी दी जाती है और उनको बताया जाता है कि उनको कौन सा कैंसर है या होने की कितनी संभावना है।

कंपनी के लैब मैनेजर और कुत्तों के ट्रेनर Uri Bekman ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘ इस टेस्ट का मकसद शुरुआत में ही बीमारी की पहचान कर के व्यक्ति की जान को बचाना है। कुत्तों में बीमारी की सुगंध को पहचानने की काबिलियत होती है।’ शुरुआती समय में बीमारी को पहचान कर उसका इलाज करना भी मुमकिन होता है और इससे कई लोगों की जान बच सकती है।
इंगलैंड में पहले से ही कुत्तों द्वारा लोगों की सांस की दुर्गंध को सूंघकर कैंसर के बारे में पता लगाया जाता है। लेकिन कोरियर के जरिए थूक (लार) का सैंपल मंगाकर कैंसर की जानकारी लेना काफी नया और अलग है। कपंनी के मुताबित, ‘कुत्ते छोटी से छोटी सुगंध को पहचानने के सक्षम होते हैं। कुत्तो की मदद से हम कैंसर जैसी बीमारी को जानकर उसकी पहचान कर सकते हैं। हमारी इस पहल से कई लोगों को अपनी बीमारी का समय पर इलाज कराने में मदद मिलेगी, जिससे कई लोगों की जान बच सकेगी।’

ये कंपनी कैंसर के बाद अब मलेरिया और पार्किंसंस बीमारी के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।



विश्व कैंसर दिवस 2019: जागरुकता ही बचाव है! इन 4 चीजों से रहें सतर्क…

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)