Bypoll Results 2019 LIVE Update: यूपी- 7 सीटों पर बीजेपी, 2 सीटों पर सपा और 1-1 सीट पर बसपा और अपना दल जीती

  • Follow Newsd Hindi On  
Bypoll Results 2019 LIVE Update: विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के नतीजे लाइव अपडेट

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की रिक्त हुई 51 सीटों पर उपचुनाव हेतु 21 अक्टूबर को मतदान हुए। इसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों, बिहार की 5 विधानसभा, असम की 4 विधानसभा सीट, गुजरात की 6 विधानसभा सीट और हिमाचल प्रदेश व तमिलनाडु की 2-2 सीटों पर मतदान हुए। इसके अलावा पंजाब (4 सीट), केरल (5 सीट), सिक्किम (3 सीट), राजस्थान (2 सीट) और अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की 1-1 सीटों पर चुनाव हुए। इन सभी सीटों पर औसत मतदान 57 प्रतिशत रहा। आज इन सीटों पर चुनाव परिणाम की बारी है।

बता दें कि इन 51 सीटों में 30 सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के उम्मीदवार जीते थे। वहीं कांग्रेस के खाते में 12 सीटें थी। बाकी क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी विजयी हुए थे। देश की जिन 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, वो महाराष्ट्र की सातारा और बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट हैं। इनके नतीजे भी आज ही घोषित किये जाएंगे।


Bypoll Results 2019 LIVE Update:

5:00 PM: यूपी उपचुनाव के नतीजे

  • जलालपुर सीट से बसपा उम्मीदवार छाया वर्मा जीतीं

जलालपुर सीट से बसपा उम्मीदवार छाया वर्मा जीत गई हैं। उन्होंने सपा प्रत्याशी सुभाष राय को 2 हजार वोटों से हराया।

  • घोसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजयी

घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजभर करीब 2500 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर कुमार को हराया। बसपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे।


  • गंगोह सीट पर बीजेपी की जीत

सहारनपुर विधानसभा के गंगोह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी किरत सिंह 5362 वोटों से जीत गए। शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद लगातार आगे चल रहे थे। हालांकि बाद में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

  • बलहा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सरोज सोनकर जीतीं

बहराइच उपचुनाव में बलहा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सरोज सोनकर ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 89 हजार 627 वोट मिले। सरोज सोनकर ने सपा प्रत्याशी किरन भारती को 46 हजार 481 मतों से पराजित किया।

  • रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तंजीन फात्मा ने जीत दर्ज की है।

डॉ तंजीम फातिमा, सपा-79037
भारत भूषण, भाजपा-71310

  • मानिकपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

चित्रकूट जिले की मानिकपुर विधानसभा की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने जीत बरकरार रखी। भाजपा प्रत्याशी आनंद शुक्ला 15000 से अधिक वोटों से जीत चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सपा के डॉक्टर निर्भय सिंह और तीसरे नंबर पर बसपा के राजनारायण कोल रहे।

  • इगलास विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी ने बसपा के प्रत्याशी अभय कुमार बंटी को 25937 वोटों से हरा दिया है।

  • प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल विजयी

प्रतापगढ़ सीट पर 27वें राउंड के बाद अपना दल और भाजपा गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार पाल चुनाव जीत गए। दूसरे स्थान पर सपा उम्मीदवार रहे।

  • गोविंद नगर से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी जीते

कानपुर के गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 20720 मतों से पराजित किया।

  • लखनऊ कैंट विधानसभा से बीजेपी जीती

लखनऊ कैंट विधानसभा से भाजपा के सुरेश चंद्र तिवारी को विजेता घोषित कर दिया गया। उन्हें 50288 वोट मिले। सुरेश चंद्र तिवारी ने सपा के आशीष चतुर्वेदी को हराया।

  • जैदपुर सीट से सपा के गौरव जीते

बाराबंकी की जैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव रावत ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें कुल 77 हजार 401 वोट मिलें। दूसरे स्थान पर 72 हजार 892 वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी रहे।


2:45 PM: केरल की कोन्नी विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी की जीत। कांग्रेस का इस सीट पर 23 सालों से कब्जा था।


2:31 PM: गुजरात- कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर राधनपुर से साढ़े 5 हजार वोट से हारे

गुजरात की 6 सीटों में से 4 पर कांग्रेस और 2 सीटों पर बीजेपी आगे


2:30 PM: महाराष्ट्र- सातारा लोकसभा सीट से बीजेपी के उदयन राज भोसले करीब 82 हजार वोटों से हारे


2:10 PM: छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम करीब 18 हजार वोटों से विजयी


2:00 PM: पंजाब – फगवाड़ा और जलालाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, मुकेरियां से कांग्रेस उम्मीदवार आगे, ढाका से अकाली दल के मनप्रीत सिंह अयाली जीते


1:40 PM: मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल भूरिया लगभग 17 हजार वोटों से जीते


1:30 PM: बिहार- आरजेडी 3 सीटों पर, AIMIM और अन्य 1-1 सीट पर आगे, समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी की जीत

RJD प्रत्याशी सिमरी-बख्तियारपुर, नाथनगर और बेल्हड़ में आगे, किशनगंज में AIMIM कैंडिडेट और दरौंधा से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत तय


1:15 PM: ओडिशा- बीजेपुर से बीजेडी (BJD) की ऋतु साहू 98 हजार वोटों से जीती


1:00 PM: यूपी- 6 सीटों पर बीजेपी, 2 सीटों पर सपा और 1-1 सीट पर बसपा, कांग्रेस और अपना दल आगे


12:05 PM: केरल में एर्नाकुलम विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार टीजे विनोद ने जीत हासिल की।

विनोद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआईएम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मनुराय को 4,000 से कम वोटों से हराया।


11:45 AM : छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से राजमन वेंजाम 5 हजार वोटों से आगे , बीजेपी के लच्छूराम कश्यप पीछे


11:30 AM: बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपी के प्रिंस राज करीब 31 हजार वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर


11:15 AM: मध्य प्रदेश के झाबुआ में कांग्रेस के कांति लाल भूरिया आगे

मध्य प्रदेश के झाबुआ में कांग्रेस के कांति लाल भूरिया करीब 5 हजार वोटों से आगे, बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया पीछे चल रहे हैं।


10:55 AM: यूपी- 6 सीटों पर बीजेपी, 2 सीटों पर सपा और 1-1 सीट पर बसपा, कांग्रेस और अपना दल आगे

यूपी के गंगोह से कांग्रेस के नोमान मसूद, इगलास से बीजेपी के राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट से बीजेपी के सुरश चंद्र तिवारी और जैदपुर से सपा के गौरव कुमार आगे चल रहे हैं। वहीं रामपुर से सपा की तंजीम फातिमा, गोविंदनगर से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी, माणिकपुर से बीजेपी के आनंद शुक्ल, प्रतापगढ़ से अपना दल के राजकुमार पाल , जलालपुर से बसपा की छाया वर्मा आगे, बलहा सुरक्षित से बीजेपी के सरोज सोनकर और घोसी से बीजेपी के विजय कुमार राजभर लीड कर रहे हैं।


10:45 AM: बिहार के सिमरी-बख्तियारपुर से जदयू प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार करीब 2 हजार वोटों से आगे, आरजेडी के ज़फर आलम पिछड़े


10:40 AM: बिहार के किशनगंज से AIMIM प्रत्याशी कमरुल हुदा 2 हजार वोटों से आगे, बीजेपी की स्वीटी सिंह दूसरे नंबर पर


10:15 AM: यूपी- समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा रामपुर से करीब 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।


10:10 AM: असम- चारों सीटों पर बीजेपी को बढ़त।


10:05 AM: हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल नेहरिया 1,187 वोटों से आगे चल रहे हैं।


9:58 AM: यूपी- बीजेपी 2 जबकि कांग्रेस, सपा और बसपा 1-1 सीट पर आगे


9:55 AM: सातारा लोकसभा सीट- एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उदयनराज भोसले 1089 वोटों से पीछे, NCP के श्रीनिवास पाटिल आगे चल रहे हैं।


9:40 AM: पंजाब- दो सीटों पर कांग्रेस और 1-1 सीट पर बीजेपी, अकाली दल आगे

जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस को बढ़त, ढाका से अकाली दल और मुकेरियां से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।


9:33 AM: बिहार- सिमरी बख्तियारपुर से वीआईपी उम्मीदवार ज़फर आलम 796 वोटों से आगे


9:26 AM:  यूपी- बीजेपी, कांग्रेस, सपा, बसपा 1-1 सीटों पर आगे

गंगोह से कांग्रेस के नोमान मसूद, इगलास से बसपा के अभय कुमार, लखनऊ कैंट से बीजेपी के सुरश चंद्र तिवारी और जैदपुर से सपा के गौरव कुमार आगे चल रहे हैं।


9:18 AM: केरल- बीजेपी, कांग्रेस और IUML एक-एक सीट पर आगे


9:10 AM: बिहार- किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे, सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार आगे


9:01 AM: पुडुचेरी- कामराज नगर सीट से कांग्रेस के ए जॉनकुमार 1937 वोटों से आगे


9:00 AM: तेलंगाना- हुजूरनगर सीट से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सैदी रेड्डी शनमपुड़ी 2,476 वोटों से आगे


8:59 AM: केरल- कोन्नी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पी मोहनराज आगे


8:58 AM: केरल: एर्नाकुलम से बीजेपी आगे, मंजेश्वर से IUML उम्मीदवार आगे


8:52 AM: उत्तर प्रदेश – गंगोह और जैदपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आगे


Maharashtra Assembly Election Result 2019 LIVE: जानें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव

Haryana Assembly Election Result 2019 LIVE: जानें हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे लाइव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)