CA Exams: कोरोना के खतरे की वजह से रद्द हुई सीए परीक्षा , जानिए अब क्या होगा

  • Follow Newsd Hindi On  
CA exam cancelled to be merged with Nov exam

CA Exams: इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने मई 2020 के सीए एग्जाम को रद्द कर नवंबर 2020 में होने वाले एग्जाम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। आईसीएआई ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने मई की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें शुल्क भुगतान और छूट समेत अन्य सभी लाभ मिलेंगे।

दरअसल मई में होने वाले सीए के एग्जाम को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित करके जुलाई और अगस्त में कराने का फैसला किया गया था। हालांकि अब इसे रद्द करके नवंबर में होने वाली परीक्षा के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है। वहीं जिन स्टूडेंट्स ने मई एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, उनके पास नया आवेदन करते वक्त अपना ग्रुप और एग्जामिनेशन सेंटर बदलने का विकल्प होगा।


नवंबर में होने वाली सीए (CA) की परीक्षा 1 तारीख से ही शुरू हो जाएंगी। हालांकि परीक्षा शुरू होने से पहले हालात की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही परीक्षा के कराए जाने को लेकर कोई आखिरी फैसला किया जाएगा। आईसीएआई द्वारा सीए एग्जाम (CA Exam) आयोजित करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

आईसीएआई (ICAI) ने 29 जून को हुई सुनवाई में शीर्ष न्यायालय को बताया था कि वो 29 जुलाई से 16 अगस्त तक प्रस्तावित सीए एग्जाम (Exam) आयोजित करने की संभावनाए देख रहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ICAI से कहा था कि छात्रों को ये विकल्प मिलना चाहिए कि वह आखिरी वक़्त में एग्जाम न देने का फैसला कर सकें।

ऐसे में उन्हें अगले सेमेस्टर में नवंबर में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। लेकिन वह एग्जाम मई का ही माना जाएगा। इस तरह उनका एक सेमेस्टर का नुकसान नहीं होगा। इस मामले में अब 10 जुलाई को अगली सुनवाई तय है। यही वजह है कि आईसीएआई ने नवंबर में ही मई के एग्जाम कराने का फैसला किया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)