जामिया हिंसाः पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को किया गिरफ्तार, धरने पर बैठे AAP नेता अमानतुल्लाह खान

  • Follow Newsd Hindi On  
जामिया हिंसाः पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को किया गिरफ्तार, धरने पर बैठे AAP नेता अमानतुल्लाह खान

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 15 दिसंबर 2019 को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इसी मामले में शुक्रवार को ही एक स्थानीय नेता फुरकान को भी हिरासत में लिया गया है।

जामिया में 15 दिसंबर 2019 को हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए आसिफ मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद शाहीन बाग के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। थाने पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे लोगों का आरोप है कि पुलिस बेवजह एक खास समुदाय को निशाना बना रही है। थाने में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।


इस प्रदर्शन में कांग्रेस समेत कई दूसरे राजनीतिक पार्टी के भी नेता शामिल हुए। ओखला के विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान भी जामिया पुलिस स्टेशन के अंदर धरने पर बैठ गए हैं। एक फेसबुक पोस्ट में अमानतुल्लाह खान ने अपने समर्थकों से जामिया पुलिस स्टेशन पहुंचने की अपील की है।

बता दें, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान समेत 3 लोगों को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस था। इसमें स्थानीय नेता आशु खान व छात्र इकाई के चंदन सिंह भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने यह नोटिस सीआरपीसी के की धारा 160 के तहत शुक्रवार को जारी कर क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए कहा है।


अपराधा शाखा से जामिया हिंसा को लेकर मिले नोटिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का कहना है कि पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जब बसें जलाई गईं तब मैं शाहीन बाग के उस प्रदर्शन में था जो आज भी चल रहे हैं। पुलिस भी मेरे स्पीच रिकॉर्ड कर रही थी, यह मेरा सबसे बड़ा सबूत है।


CAA विरोध: जामिया मिल्लिया में पुलिस कार्रवाई के एक महीने बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘चलो जामिया’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)