CAA protests LIVE Updates: लखनऊ में उग्र हुआ प्रदर्शन, हजरतगंज थाने के पास तोड़फोड़ व आगजनी

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA protests LIVE Updates: बेंगलुरु में रामचंद्र गुहा, दिल्ली में योगेंद्र यादव हिरासत में लिए गए

CAA Protest Today Live News Updates: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग सड़कों पर उतरकर मार्च कर रहे हैं। बिहार में वाम दलों सहित अन्य संगठन आज बिहार बंद के तहत सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण दिल्ली मेट्रो के दर्जनों स्टेशन बंद हैं, कई इलाकों में धारा 144 लागू है व इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं।

Live Updates:

12:20: PM: केंद्र सरकार के आदेश पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनों को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट, वॉयस कॉलिंग और SMS सेवा बंद कर दी गई है।



11:55 AM: CPI-M महासचिव सीतराम येचुरी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।


11:59 AM: योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के पास से हिरासत में लिया। गौरतलब है दिल्ली के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू है।


11:44 AM: बिहार में वाम दलों का बंद, नागरिकता कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग।

जामिया के छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं प्रदर्शन के दौरान जब मुस्लिम छात्र नमाज पढ़ रहे थे तो वहां मौजूद उनके साथियों ने Human Chain बनाकर उनका सहयोग दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)