CAA Protests Live Updates: विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर हाई अलर्ट पर उत्तराखंड

  • Follow Newsd Hindi On  

CAA Protests Live Updates: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों का दौर अभी भी जारी है। वहीं आंदोलन में बड़े पैमाने पर जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। अकेले उत्तर प्रदेश में अबतक 15 लोगों की जान जा चुकी है।

Live Updates:


10:41 AM: कर्नाटक के CM ने मंगलुरू हिंसा पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने 19 दिसंबर को मंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।


10:13 AM: UP के 25 जिलों में बंद है इंटरनेट
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के चलते प्रदेश के 25 जिलों में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इन जिलों में लखनऊ, सीतापुर, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुज्जफरनगर, गाज़ियाबाद, बरेली, मऊ, सम्भल, आज़मगढ़, आगरा, कानपुर, चंदौली, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, पीलीभीत, बुलन्दशहर, अमरोहा, रामपुर, बिजनोर, मुरादाबाद और प्रयागराज ने सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

09:51 AM: बिहार: फुलवारी शरीफ फायरिंग पीड़ितों से तेजस्वी ने की मुलाकात



09:33 AM: बिहार बंद को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर केस दर्ज

बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर हुई मारपीट और हंगामा में देर रात कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट की ओर से 20 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही, 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR की गई।

नामजद आरोपितों में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, जगदानंद सिंह, जय प्रकाश नारायण, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।


09:23 AM: 8 दिन बाद अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बहाल

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को देखते हुए अलीगढ़ में बंद की गई इंटरनेट सेवा 8 दिन बाद बहाल हुई। एएमयू में बवाल के बाद प्रशासन ने हालातों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से अलीगढ़ में 15 दिसंबर की रात से इंटरनेट की सेवाओं को बंद दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)