2019 बैच के 150 IPS अफसरों को आवंटित किया गया कैडर, यूपी को मिले 16 अफसर, देखिये पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ: केंद्रीय गृह विभाग (Central home department) ने 2019 बैच के आईपीएस अफसरों (IPS Officers) का राज्यवार कैडर अलॉटमेंट (Statewise Cadre Allotment) कर दिया है। इनमें अलग-अलग राज्य के 150 नए आईपीएस अफसरों (IPS officers)को बैच एलॉट किए गए हैं। इनमें 16 अफसरों का यूपी कैडर (UP Cadre) अलॉट किया गया है।

यूपी कैडर पाने वाले अफसरों में 5 ऐसे हैं, जिन्हें गृह राज्य का ही कैडर एलॉट हुआ है, वहीं गृह राज्य राजस्थान वाले सबसे ज्यादा 6 अफसरों को यूपी कैडर मिला है। इनके अलावा हरियाणा के दो, महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब से 1-1 अफसर यूपी कैडर में आए हैं।


गृह राज्य वाले अफसरों में शाश्वत त्रिपुरारी, पुनीत द्विवेदी, शिवा सिंह, आयुष विक्रम सिंह और अभिजीत कुमार हैं। वहीं गृह राज्य राजस्थान वाले अफसर अनुकृति शर्मा, मानुष पारिक, चिराग जैन, अमित कुमावत, मनोज कुमार रावत और देवेंद्र प्रकाश मीणा प्रमुख हैं। इनके अलावा श्रुति श्रीवास्तव दिल्ली की हैं, जबकि आदित्य बंसल पंजाब और निमिष दशरथ पाटिल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

ये हैं 16 आईपीएस अफसर

  • शाश्वत त्रिपुरारी – यूपी
  • श्रुति श्रीवास्तव – दिल्ली
  • आदित्य बंसल- पंजाब
  • पुनीत द्विवेदी- यूपी
  • अनुकृति शर्मा- राजस्थान
  • मानुष पारिक- राजस्थान
  • नीतू- हरियाणा,
  • चिराग जैन- राजस्थान,
  • शिवा सिंह- उत्तर प्रदेश,
  • आयुष विक्रम सिंह- उत्तर प्रदेश,
  • निमिष दशरथ पाटिल- महाराष्ट्र,
  • अमित कुमावत- राजस्थान,
  • मनोज कुमार रावत- राजस्थान,
  • अभिजीत कुमार- उत्तर प्रदेश,
  • विक्रम दहिया- हरियाणा,
  • देवेंद्र प्रकाश मीणा- राजस्थान

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)