भारत में PUBG नहीं, Call of Duty है मोबइल गेम में नई सनसनी, लॉन्च होते ही हुआ हिट

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में PUBG नहीं, Call of Duty है मोबइल गेम में नई सनसनी, लॉन्च होते ही हुआ हिट

मोबाइल गेम की दुनिया में PUGB की बादशाहत को कड़ी चुनौती मिलनी शुरू हो गई है। भारत में Call of Duty मोबइल गेम में नई सनसनी है। PUBG मोबाइल गेम को लेकर लोगों के बीच क्रेज के बारे में तो आप सब जानते हैं लेकिन इन दिनों भारत में सबसे पॉपुलर मोबाईल गेम Call of Duty बन गया है। इस मोबाइल गेम के लॉन्च होने के साथ ही सबसे ज्यादा इसे भारत में ही इंस्टॉल किया गया। Activision के मोबाइल गेम Call of Duty को 2 करोड़ से ज्यादा बार अब तक डाउनलोड किया जा चुका है। इस गेम के कुल इंस्टॉलेशन में भारत 14 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर जबकि यूनाइटेड स्टेट 9 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। Call of Duty गेम Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

 1 अक्टूबर को लॉन्च होते ही हुआ हिट

Call of Duty गेम 1 अक्टूबर, 2019 को लॉन्च हुआ है। लॉन्च होने के बाद इतने कम समय में यह गेम इतना ज्यादा हिट हो गया है कि लोग कह रहे हैं यह PUBG को टक्कर दे रहा है। PUBG की तरह इसके हिट होने की वजह यह है कि यह भी FPS (फर्स्ट परसन शूटर) गेम है।


एक साथ खेल सकते हैं 100 प्लेयर्स

इस गेम में प्लेयर्स को शुरुआत में बैटल रोयल मोड खेलने का मौका नहीं मिलेगा, जैसा कि PUBG में मिलता है। Call of Duty में प्लेयर को इस गेम के सातवें लेवल पर जाना होगा तभी वह बैटल रोयल मोड खेल सकता है। इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स तक खेल सकते हैं और जो उसमें से आखिर तक बचेगा वह जीतेगा।

फिलहाल भारत में है फ्री

रिपोर्ट के अनुसार, अधिक आईफोन उपयोगकर्ता कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल पर पैसा खर्च कर रहे हैं। ऐप्पल ऐप स्टोर का राजस्व 9.1 मिलियन डॉलर या 53 प्रतिशत है जबकि एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं ने 8.3 मिलियन या 47 प्रतिशत खर्च किए है। अमेरिका से इस गेम पर 7.6 मिलियन खर्च कर रहा है। वहीं भारत में फिलहाल यह गेम फ्री है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)