आयरलैंड से आए कॉल ने मुंबई में एक शख्स को सुसाइड करने से रोका

  • Follow Newsd Hindi On  
Calls from Ireland prevented a man from committing suicide in Mumbai

दिल्ली पुलिस डीसीपी साइबर सेल के पास विदेश से आये एक कॉल की वजह से एक शख्स की जिंदगी बच गई। शनिवार 8 अगस्त की शाम 7 बजकर 51 मिनट पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अनयेश रॉय के मोबाइल पर आयरलैंड के नंबर से एक आईएसडी कॉल आया। ये कॉल फेसबुक के अधिकारी ने की थी।

फोन करने वाले ने फेसबुक अधिकारी ने बताया कि उनके सिस्टम पर कुछ ऐसी जानकारी मिल रही है जिसके मुताबिक, ऐसा लग रहा है एक शख्स आत्मघाती कदम उठा सकता है। फोन करने वाले ने अंजान शख्स की ईमेल आईडी और फोन नंबर तुरंत डीसीपी की आईडी पर मेल कर दिया।


इसके बाद डीसीपी ने सीधे उस नंबर पर कॉल न करके उसकी जनकारी डीसीपी ईस्ट को दी, क्योंकि उस शख्स की लोकेशन मंडावली आ रही थी। पुलिस की एक टीम तुरंत ही मंडावली पहुंची, वहां उन्हें एक महिला मिली जिसने पुलिस को बताया कि वो फोन नंबर तो इस्तेमाल करती है लेकिन फेसबुक एकाउंट उसके पति इस्तेमाल करते हैं।

महिला ने पुलिस को बताया कि करीब करीब 2 हफ्ते पहले उनके पति झगड़ा करके मुंबई चले गए हैं और वहां वो किसी छोटे होटल में कुक का काम करते हैं। ये जानकारी पूर्वी दिल्ली पुलिस ने तुरंत डीसीपी साइबर सेल को दी। डीसीपी साइबर सेल ने तुरंत मुंबई के साइबर सेल में बात की और उन्हें वो नंबर दिया।

मुंबई पुलिस ने तुरंत उस नंबर की डिटेल निकाली और उस शख्स से लगातार बात करने की कोशिश शुरू कर दी। शुरू में तो नंबर बंद आ रहा था, लेकिन जैसे ही नंबर ऑन हुआ पुलिस ने उस नंबर पर बात की। पुलिस के मुताबिक, फोन पर बात कर रहा शख्स बेहद तनाव में था. पुलिस ने पीड़ित की काउंसलिंग भी की और उसके परिवार वालों को उसकी पूरी जानकारी मुहैया कराई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)