Fact Check: कोरोना वायरस क्या गर्म तापमान में नहीं फैल सकता है? PIB ने की सच्चाई उजागर

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 7,447 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 239 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 643 लोग ठीक हुए हैं। ये वायरस (Coronavirus) इस कदर कहर ढ़ा रहा है कि देश के बड़े आधिकारिक कार्यालय में भी घुस गया है। कह सकते हैं कि एक तरफ देश कोरोना वयारस की मार झेल रहा है दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर लोगों द्वारा फैलाई जा रही गलत जानकारी।

भारत में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलना शुरू हुआ, तब से सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ लोगों द्वारा गलत जानकारी (Misinformation) फैलाई जा रही है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) गर्म तामपमान या गर्म जगह नहीं फैल सकता और कोरोना गर्म जगह खत्म हो जाता है। हालांकि इसको लेकर कई बार साइंटिफिक रिसर्च कर खुलासा किया जा चुका है कि ऐसे कोई तथ्य नहीं है जिससे ये साबित होता हो कि कोरोना गर्म तापमान में खत्म हो जाता है। साथ ही प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे झूठे दावों का खुलासा किया है।


पीआईबी (PIB) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर फैलाई जा रही सभी झूठी जानकारी को गलत बताया और उन सभी दावों को खारिज किया है। पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसा कोई सांइटिफिक सबूत नहीं है। जिससे यह साबित होता हो कि कोरोना वायरस (Social Media) अधिक तापमान वाली जगह पर नहीं फैल सकता है। गर्म देशों में भी कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की गई है।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के गलत दावों के साथ जानकारी सांझा की जा रही है। हालांकि इन दावों का कई बार खुलासा किया जाता रहा है। इसलिए सभी से अपील है कि व्हासट्ऐप (Whatsapp) , फेसबुक (Facebook) और अन्य सोशल मीडिया (Other Social Media) के जरिए फैलाई जारी रही,अफवाहों पर विश्वास ना करें। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संबंध में सही जानकारी हासिल करने के लिए आप भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)