एक अगस्त से ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत, कार और बाइक खरीदना होगा सस्ता

  • Follow Newsd Hindi On  
car and bike

अगर आप भी कोई नया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। दरअसल एक अगस्त से आपकी जेब पर पड़ने वाले कई नियमों में बड़े बदलाव होने जो रहे हैं। इन बदलावों में गाड़ी और बाइक खरीदना सस्ता, अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस पर शुल्क, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नए नियम, पीएम किसान स्कीम की किस्त आदि शामिल हैं।

एक अगस्त हो जाएंगे ये बड़े बदलाव-

वाहन का बीमा खरीदने में राहत

एक अगस्त से कार और बाइक के बीमा से जुड़े नियमों में नया बदलाव देखने को मिलेगा। इरडा के निर्देशों के अनुसार, 1 अगस्त से गाड़ी खरीदते समय कार के लिए तीन साल का और बाइक के लिए पांच साल का थर्ड पार्टी कवर लेना जरूरी नहीं रहेगा। जिसका सीधा असर ये होगा कि ग्राहकों की जेब पर कम असर पडे़गा।


अकाउंट में न्यूनतम बैलैंस पर शुल्क

एक अगस्त से कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा से जुड़े नियम भी बदलने जा रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बैंकिंग नियमों में यह बदलाव होने जा रहा है। वहीं, कुछ बैंक नकद निकासी पर शुल्क वसूलने की भी तैयारी में हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नए नियम

देश में मौजूद तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों को एक अगस्त से यह बताना जरूरी होगा की वो जिस उत्पाद की बिक्री कर रही हैं, वह किस जगह बनाया गया है। नए उपभोक्ता काननू में ई-कॉमर्स कंपनियों को लाकर यह सख्ती की गई है। इससे स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

पीएम किसान योजना की रकम आएगी

एक अगस्त से पीएम किसान योजना के के तहत किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की छठी किस्त भेजने जा रही है। सरकार ने योजना की शुरुआत से लेकर अब तक देश के 9.85 करोड़ किसानों को नकद लाभ पहुंचाया है। एक साल में इस योजना के तहत किसानों के खाते में 6000 रुपये जमा किए जाते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)