बीएमडब्ल्यू ने भारत में शुरू की ‘जॉय रिवॉर्ड’ स्कीम

  • Follow Newsd Hindi On  
बीएमडब्ल्यू ने भारत में शुरू की 'जॉय रिवॉर्ड' स्कीम

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ‘जॉय रिवॉर्ड’ नाम से एक स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कई फायदे देकर उन्हें कंपनी से जोड़े रखने की पहल कर रही है।


कंपनी ने कहा है कि इस स्कीम के ज़रिए 5 साल से ज्यादा पुरानी कारों की मेंटेनेंस कॉस्ट में कमी आएगी। इससे ग्राहकों को कार मेंटेन करने में आसानी रहेगी। जॉय रिवॉर्ड स्कीम के तहत ग्राहकों को सर्विस और रिपेयरिंग पर कई तरह की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाएगी, कंपनी की ओर से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइन्ट भी बढ़ते जाएंगे। कुल मिलाकर कार की उम्र के साथ ही उसकी मेंटेनेंस कॉस्ट कम होती चली जाएगी।

जॉय रिवॉर्ड स्कीम के तहत सर्विस कॉस्ट (लेबर कॉस्ट समेत) और सिलेक्ट स्पेयर पार्ट्स पर 14 से 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसमें कंडीशन बेस्ड सर्विस सीबीएस, बैट्री रिप्लेसमेंट, सिलेक्ट सस्पेंशन पार्ट, फ्रंट और रियर ब्रेक, ब्रेक फ्लूड, स्पार्क प्लग, एयर फिल्टर, फ्यूल फिल्टर और इंजन ऑयल जैसी सर्विस भी शामिल है।

कंपनी की अधिकृत डीलरशिप ग्राहकों को कार की सर्विस और रिपेयरिंग के दौरान ये सभी फायदे मुहैया कराएगी। ऐसे में ग्राहक हर बार ये लाभ उठा सकते हैं। भारत में लग्ज़री ऑटोमोबाइल सेगमेंट में ये आफ्टर सेल स्कीम अपनी तरह की विशेष स्कीम है।


यह भी पढें : इस मार्च बीएमडब्ल्यू की इन कारों पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर

(साभार: कारदेखो डॉट कॉम)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)