महिन्द्रा एक्सयूवी300 हुई लॉन्च, जानें वेरिएंट और कीमत के बारे में…

  • Follow Newsd Hindi On  
महिन्द्रा एक्सयूवी300 हुई लॉन्च, जानें वेरिएंट और कीमत के बारे में...

महिन्द्रा ने सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.90 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

वेरिएंट और कीमत


पेट्रोल

डीज़ल

डब्ल्यू4

7.90 लाख रूपए


8.49 लाख रूपए

डब्ल्यू6

8.75 लाख रूपए

9.30 लाख रूपए

डब्ल्यू8

10.25 लाख रूपए

10.80 लाख रूपए

महिन्द्रा ने इस में ऑप्शनल पैक भी दिया है, जिसकी कीमत 1.19 लाख रूपए है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 फीचर लोडेड कार है। इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं। इस लिस्ट में 7 एयरबैग, ड्यूल-जोन एसी, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटर ओआरवीएम और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर शामिल हैं। इस में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (डीआरएलएस के साथ), रेन सेंसिंग वाइपर, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और टायर डायरेक्शन मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 रेड, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू समेत कुल छह कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इस में दो ड्यूल-टोन कलर रेड-व्हाइट रूफ और ब्लू-व्हाइट रूफ का विकल्प भी रखा है।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑटोमैटिक वर्जन को आने वाले समय में पेश किया जाएगा।


यह भी पढें : लॉन्च से पहले एक्सयूवी300 को मिली 4000 से ज्यादा बुकिंग

महिंद्रा XUV 300 में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिये यहाँ…

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)