जानिए असल में कितना माइलेज देती है मारुति वैगन-आर

  • Follow Newsd Hindi On  
मारुति वैगन-आर

मारुति की वैगन-आर अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है। इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हर महीने कार को 15000 से 16000 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। वैगन-आर 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिए गए हैं। वैगन-आर में ऑटोमैटिक मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। हमने हाल ही में वैगन-आर के असल माइलेज का परीक्षण किया है तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:

इंजन क्षमता


1197 सीसी

पावर

83 पीएस @ 6,000 आरपीएम


टॉर्क

113 एनएम @ 4,200 आरपीएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

एआरएआई माइलेज

21.5  किमी प्रति लीटर

टेस्ट माइलेज (सिटी)

15.19 किमी प्रति लीटर

टेस्ट माइलेज (हाइवे)

20.72 किमी प्रति लीटर

 

50% सिटी में और 50% हाइवे पर

25% सिटी में और 75% हाइवे पर

75% सिटी में और 25% हाइवे पर

17.52 किमी प्रति लीटर

18.99 किमी प्रति लीटर

16.27 किमी प्रति लीटर

वैगन-आर से हमें माइलेज का जो असल आंकड़ा प्राप्त हुआ उसे अच्छा कहा जा सकता है। यह आंकड़ा कंपनी के दावों से कम जरूर है मगर इसे ज्यादा खराब नहीं कहा जा सकता है।

2019 Maruti Suzuki WagonR

यदि आप वैगन-आर को केवल शहरी उपयोग में लेते हैं तो इससे आपको करीब 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त होगा। भारी ट्रेफिक में माइलेज में कमी आने की पूरी संभावना बनी रहती है। अगर आप रोजाना ऐसे रास्तों से गुज़रते है जहां सड़कें ज्यादा तंग ना हो और ट्रैफिक का दबाव भी ना के बराबर हो तो वैगन-आर से दो-ढाई किलोमीटर प्रति लीटर का अतिरिक्त माइलेज देने की उम्मीद की जा सकती है।

माइलेज के आंकड़े कार को चलाने के तौर तरीकों, परिस्थितियों और सड़कों के हालातों पर काफी निर्भर करते हैं। हमारी टेस्ट टीम द्वारा कार को काफी अच्छे ढंग से चलाया गया है जिससे हमें कार से 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्राप्त हुआ। ऐसे में हमें प्राप्त हुए माइलेज और दूसरों के  माइलेज के आंकड़ों में कुछ अंतर हो सकता है।

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)