2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

  • Follow Newsd Hindi On  
2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर हुई लॉन्च, कीमत 4.19 लाख रुपए Maruti WagonR 2019 launched know price

मारूति सुजुकी ने अपनी तीसरी जनरेशन वैगन-आर को लॉन्च कर दिया है। यह तीन वेरिएंट : एल, वी और जेड में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपए तय की है, जो 5.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

1.0 लीटर  1.2 लीटर 
एलएक्सआई 4.19 लाख रुपए
वीक्सआई 4.69 लाख रुपए 4.89 लाख रुपए
वीक्सआई एजीएस 5.16 लाख रुपए 5.36 लाख रुपए
जेडक्सआई 5.22 लाख रुपए
जेडक्सआई एजीएस 5.69 लाख रुपए

थर्ड जनरेशन वैगन-आर को सुजुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिसकी बदौलत यह पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी और हल्की हैं। बता दें, इसी प्लेटफार्म पर इग्निसबलेनोडिजायरअर्टिगा और स्विफ्ट जैसी कारों को भी बनाया गया हैं।


नई वैगन-आर पुरानी वैगन-आर (एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट) वीएक्सआई+ वेरिएंट (स्टिंग्रे)
लंबाई 3655 मिलीमीटर 3599 मिलीमीटर 3636 मिलीमीटर
चौड़ाई 1620 मिलीमीटर 1495 मिलीमीटर 1475 मिलीमीटर
ऊंचाई 1675 मिलीमीटर 1700 मिलीमीटर 1670 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2435 मिलीमीटर 2400 मिलीमीटर 2400 मिलीमीटर
कर्ब वेट 845 किग्रा 895 किग्रा 890 किग्रा
बूट स्पेस 341 लीटर 180 लीटर 180 लीटर
वैगन-आर 1.0 लीटर वैगन-आर 1.2 लीटर
इंजन 1.0 लीटर 1.2 लीटर
सिलेंडर 3 4
पावर 68 पीएस 83 पीएस
टॉर्क 90 एनएम 113 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/एएमटी 5-स्पीड एमटी/एएमटी
माइलेज 22.5 किमी/लीटर 21.5 किमी/लीटर

पिछले मॉडल के विपरीत नई वैगन-आर में दो इंजन विकल्प मिलेंगे, जिनमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। हालांकि कार का बेस वेरिएंट केवल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगा। बता दें, वैगन-आर का यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इग्निस, स्विफ्ट और बलेनो में भी मिलता है।

बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर की तो, 2019 वैगन-आर में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सेंट्रल लॉकिंग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर स्टैण्डर्ड दिए गए हैं। वहीं, कार के एल (ओ), वी (ओ) और वेरिएंट टॉप वेरिएंट में को-पेसेंजर एयरबैग, प्री-टेन्शनर और लोड लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर हुई लॉन्च, कीमत 4.19 लाख रुपए Maruti WagonR 2019 launched know price


इसके अलावा, नई वैगन-आर में ऑल-फोर पावर विंडो, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कण्ट्रोल, मैनुअल डे/नाईट आई.आर.वी.एम., 60:40 अनुपात में फोल्ड हो सकने वाली पिछली सीटें, मैनुअल एसी, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट और फोल्ड होने वाले आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओ.आर.वी.एम.), रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर फीचर भी मिलेंगे। यहीं नहीं, कंपनी ने पहली बार वैगन-आर में 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश भी की है। यह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता हैं।

2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर हुई लॉन्च, कीमत 4.19 लाख रुपए Maruti WagonR 2019 launched know price

नई वैगन-आर कुल 6 कलर विकल्पों में उपलब्ध होगी, इनमें पर्ल पूलसाइड ब्लू, पर्ल नटमेग ब्राउन, मैग्मा ग्रे, पर्ल ऑटम ऑरेंज, सिल्की सिल्वर और सुपीरियर वाइट कलर शामिल हैं। पुराने मॉडल की तरह नई वैगन-आर का भी मुकाबला हुंडई सैंट्रो, डैटसन गो और टाटा टियागो से होगा।


यह भी पढ़ें :

(साभार: कारदेखो डॉट कॉम)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)