Tata की नई SUV टाटा हैरियर लॉन्च, इतनी है कीमत

  • Follow Newsd Hindi On  
Tata की नई SUV टाटा हैरियर लॉन्च, इतनी है कीमत Tata Harrier launched know price specifications

टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे चार वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 12.69 लाख रूपए से शुरू होती है जो 16.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, जीप कंपास और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, मुंबई)


हैरियर एक्सई 12.69 लाख रूपए
हैरियर एक्सएम 13.75 लाख रूपए
हैरियर एक्सटी 14.95 लाख रूपए
हैरियर एक्सजेड 16.25 लाख रूपए

टाटा हैरियर को ओमेगा एआरसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन एच5एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। एच5एक्स कॉन्सेप्ट को कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया था। कद-काठी के मामले में यह मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा बड़ी है। इसकी लंबाई 4598 एमएम, चौड़ाई 1894 एमएम, ऊंचाई 1706 एमएम, व्हीलबेस 2741 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम है। हैरियर का बूट स्पेस 425 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर है।

Tata की नई SUV टाटा हैरियर लॉन्च, इतनी है कीमत Tata Harrier launched know price specifications

टाटा हैरियर फीचर लोडेड कार है। इसके टॉप वेरिएंट एक्सजेड में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7.0 इंच डिजिटल स्क्रीन, मनोरंजन के लिए जेबीएल का साउंड सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, रिवर्स कैमरा, ऑटोमैटिक हैडलाइटें और वाइपर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड और डिसेंट फंक्शन, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोलओवर मिटिगेशन सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।


टाटा हैरियर केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 140 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प नहीं मिलेगा।


यह भी पढें : निसान किक्स लॉन्च, कीमत 9.55 लाख रुपए

14 फरवरी को लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी300, जानें कीमत और खासियतें

2019 मारूति सुजुकी वैगन-आर हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

 

(साभार: कारदेखो डॉट कॉम)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)