CAT 2020 Schedule: कैट परीक्षा का ऑनलाइन शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

CAT 2020 Schedule: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक कैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in  पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। 16 सितंबर को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। कैट के एडमिट कार्ड 28 अक्तूबर 2020 को जारी किए जाएंगे। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020  29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देशभर के 156 सेक्शन में आयोजित की जाएगी जनवरी 2020 में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।


कैट परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किया गया है।  कैट परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। परीक्षा वेबसाइट पर दी गई सूचनाएं केंद्र व राज्य सरकार और कैट समूह द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार बदल भी सकती हैं।

इसलिए सभी उम्मीदवारों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। भारत में 156 शहरों में फैले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में IIM 29 नवंबर, 2020 को एक कंप्यूटर-आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) आयोजित करेगा।

परीक्षा से जुड़ी जानकारी-

परीक्षण की अवधि 180 मिनट होगी। जिसमें तीन खंड होंगे।


खंड I: मौखिक एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन

खंड II: डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग

खंड III: क्वान्टेटिव क्षमता

महत्वपूर्ण तारीखे-

रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने की तिथि- 5 अगस्त 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख-16 सितंबर 2020 (5:00 pm)

एडमिड कार्ड करें डाउनलोड करने की तारीख-28 अक्तूबर 2020

टेस्ट -29 नवंबर 2020

रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2021

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए -950 रुपए

दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1900 रुपए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)