महाराष्ट्र :  BJP प्रमुख रावसाहेब दानवे का दावा, CBI सर्वे में जीत रहे हैं हम !

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र :  BJP प्रमुख रावसाहेब दानवे का दावा, CBI सर्वे में जीत रहे हैं हम !

लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। यहां आम आदमी पार्टी की जालना इकाई ने महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और जालना से सांसद रावसाहेब दानवे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सांसद रावसाहेब दानवे ने चुनावी सभा के दौरान व्यापारियों को दिए संबोधन में दावा किया था कि सीबीआई के सर्वे में वे जीत रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सीबीआई द्वारा कराए सर्वे में उन्हें 2.6 लाख वोटों से जालना सीट से जीत मिल रही है।


सांसद रावसाहेब दानवे के इस बयान पर आप ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों से की। आप ने चुनाव प्रचार के दौरान देश की प्रमुख जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर आपत्ति जताई।

महाराष्ट्र :  BJP प्रमुख रावसाहेब दानवे का दावा, CBI सर्वे में जीत रहे हैं हम !

आपको बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे ने 20 अप्रैल को एक चुनावी रैली में प्रचार करते हुए कहा था कि, उन्हें सीबीआई से एक रिपोर्ट मिली थी जिसके अनुसार वे औरंगाबाद और जालना में सबसे चहते उम्मीदवार हैं। उन्होंने सिलोद में भी लोकप्रिय होने का दावा किया जहां उन्हें कम वोट मिले थे।  रावसाहेब दानवे ने कहा कि सर्वे के मुताबिक मुझे 68 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को 28 प्रतिशत वोट ही मिल रहे हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि वे 2.6 लाख वोट से जीतेंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)