CBSE Board Result 2020: अगस्त में घोषित किया जा सकता है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 10th & 12th result expected to be out by 15th August 15 says HRD minister

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 अगस्त तक घोषित किए जा सकते है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को मीडिया के बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

कोरोना प्रकोप के मद्देनजर परीक्षा और मूल्यांकन कार्यक्रम में देरी हुई है। वहीं फरवरी में दिल्ली के दंगों के कारण दसवीं कक्षा के कुछ पेपर को स्थगित कर दिया गया था। सीबीएसई 1 जुलाई से सभी बचे हुए परीक्षाएं आयोजित कराएगा।


सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के लिए जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से होम साइंस पेपर के साथ शुरु होगा। इसके बाद 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का पेपर होगा।

10वीं के पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस से साथ शुरु होंगे और आखिर में 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेटिव और इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर के पेपर होंगे।

पोखरियाल ने कहा, “बची हुई परीक्षाएं जल्द पूरी करा ली जाएगी, जबकि मूल्यांकन कार्य भी साथ-साथ जारी रहेगा। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम 15 अगस्त तक घोषित किए जाएं।”

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के केवल बचे हुए विषयों के एग्जाम कराने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने 29 विषयों की लिस्ट तैयार की है। अब केवल 29 विषयों के ही एग्जाम होंगे। बाकी बचे हुए विषयों में बिना एग्जाम के ही पास कर दिया जाएगा।


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने सीबीएसई के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि जो जिस जिले का छात्र हैं, उसे अपने स्कूल में इसकी सूचना देनी पड़ेगी, ताकि संबंधित जिले में परीक्षा देने की अनुमति दी जा सके।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)