CBSE 12th Compartment result 2020: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th Compartment result 2020: सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे देखें

CBSE 12th Compartment result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 9 अक्टूबर 2020 को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि इस कंपार्टमेंट परीक्षा में 59.43 फीसदी स्टूडंट्स पास हुए हैं।


सीबीएसई द्वारा दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 से 28 सितंबर और 12वीं 22 से 29 सितंबर तक आयोजित कराई गईं थी। 10वीं कक्षा में इस बार 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं कक्षा के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई ने 24 सितंबर को कहा था कि 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे 10 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई 12वीं के बाद अब जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे।

सीबीएसई के 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आवेदन करना होगा, इसलिए सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे जल्द जारी कर दिए हैं। यूजीसी (UGC) की दाखिला प्रक्रिया भी 31 अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी।

यूजीसी के अनुसार प्रोविजनल एडमिशन आखिरी तारीख के बाद भी जारी रहेंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे 2 लाख छात्रों ने कोर्ट से निवेदन किया था कि परीक्षा के नतीजे जल्दी जारी हों जाएं जिससे उन्हें इस साल कॉलेजों में एडमिशन लेने में कोई बाधा न हो।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)