CBSE 12th Result Announced: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, @ cbseresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE issued notice for compartment exam paper will not be canceled now

CBSE 12th result announced: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 12th result 2020) जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

ऑनलाइन ऐसे देखें CBSE 12th Results 2020:

– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट (cbseresults.nic.in) पर जाएं।
– वेबसाइट के होम पेज पर सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सब्मिट करें।
– सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
– इसके बाद भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।


गौरतलब है कि सीबीएसई को कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। बोर्ड ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि बोर्ड छात्रों का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर देगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) को मंजूरी दे दी थी। जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए जाएंगे।

क्या है असेसमेंट स्कीम फॉर्मूला

सीबीएसई के मुताबिक, असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत अंकों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए जाएंगे जो पहले ही हो चुके हैं। असेसमेंट फॉर्मूले के तहत जिनके 3 से अधिक पेपर हो चुके हैं, उन्हें बेस्ट 3 के औसत अंकों पर बाकी सब्जेक्ट में नम्बर मिलेंगे। जिनके 3 पेपर हुए हैं, उन्हें बेस्ट 2 की औसत पर नम्बर मिलेंगे।

बाद में परीक्षा में बैठकर सुधार सकते हैं प्रदर्शन

12वीं के जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते हैं, उनके लिए बोर्ड वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करने की भी तैयारी कर रहा है। अगर 12वीं का स्टूडेंट्स ऑप्शनल परीक्षा में बैठता है, तो इसी परीक्षा के मार्क्स को फाइनल स्कोर माना जाएगा। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। असेसमेंट स्कीम के तहत मिलने वाले अंक ही फाइनल माने जाएंगे। लेकिन, ये परीक्षाएं भी कोरोना संकट के टलने या कम होने के बाद ही आयोजित कराई जाएंगी।


10 जुलाई को जारी हुए थे CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020

बता दें, इससे पहले सीआईएससीई ने बीते शुक्रवार को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स और ISC में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। ICSE में इस वर्ष 2,07,902 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 2,06,525 पास हुए हैं। यानी ICSE में 99.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, ISC में इस वर्ष 88,409 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 85,611 पास हुए हैं। यानी ISC में 96.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।


CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तकरीबन 90 फीसदी छात्र हुए पास

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)