CBSE 12th Results 2019: दूसरे स्थान पर 3 छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया टॉप, हासिल किए 498 अंक

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th Results 2019: दूसरे स्थान पर 3 छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया टॉप, हासिल किए 498 अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। 500 में से 499 अंक लाकर पहले स्थान पर दो लड़कियों ने जगह बनाई है। वहीं, तीन लड़कियों ने 500 में से 498 नंबर लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।

ऋषिकेश की गौरंगी चावला बनी सेकेंड टॉपर

  • उत्‍तराखंड के ऋषिकेश की गौरंगी चावला सीबीएसई परीक्षाओं में दूसरे स्‍थान पर रही है। गौरंगी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।
  • वहीं केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली की ऐश्वर्या ने भी 498 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
  • बीआरएसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जींद की भव्या ने भी 498 अंक लाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।

थर्ड रैंक में 18 छात्र-छात्राएं

परीक्षा में 497 अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं ने तीसरी रैंक हासिल की है। परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले कुछ 18 छात्र हैं। 
94299 छात्रों को मिले 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक
सीबीएसई द्वारा उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षाओं में 83 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं। इसमें से 90299 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक मिले हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)