CBSE Class 12 Result 2020: जवाहर नवोदय ने प्राइवेट स्कूलों को पछाड़ा, पासिंग प्रतिशत में रहा सबसे अच्छा रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th results 2020 JNV schools record highest pass percentage

CBSE Class 12 Result 2020: आज सीबीएसई (CBSE Board Result) बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है।  जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। पिछले बार के रिजल्ट की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। इस बार 92.15% लड़कियों का रिजल्ट रहा, वहीं लड़कों का रिजल्ट 86.19% रहा।

जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya )का रिजल्ट इस बार सबसे बेहतरीन साबित हुआ। बता दें कि सीबीएसई की 12वीं क्लास का रिजल्ट इस साल 88.78 फीसदी रहा है। इस साल रिजल्ट में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है क्योंकि पिछले साल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।


सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत-

जवाहर नवोदय विद्यालय – 98.70

केवी – 98.62

सीटीएसए – 98.23


सरकारी स्कूल – 94.94

सरकार एडेड स्कूल – 91.56

स्वतंत्र विद्यालय – 88.22

सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्टकी घोषणा नहीं की है जिसकी वजह से इस साल टॉपर का पता नहीं लगाया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं उनका मूल्यांकन बच्चों द्वारा दिए जा चुके तीन विषयों के औसत के अनुसार किया गया है।

इस बार सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा जहां 97.67 परीक्षार्थी पास हुए हैं। दूसरा स्थान बंगलुरू का है, जहां 97.05 प्रतिशत, चेन्नई में 96.17 प्रतिशत, दिल्ली वेस्ट में 94.61 प्रतिशत, दिल्ली ईस्ट में 94.24 प्रतिशत, पंचकुला में 92.52 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 92.04 प्रतिशत, भुवनेश्वर 91.46, भोपाल 90.95, पुणे 90.24, अजमेर 87.60, नोएडा 84.87, गुवाहाटी 83.37, देहरादून 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज 82.49 और पटना का रिजल्ट 74.57 प्रतिशत रहा।

त्रिवेंद्रम – 97.67

बेंगलुरु – 97.05

चेन्नई – 96.17

दिल्ली पश्चिम – 94.61

दिल्ली पूर्व – 94.24

पंचकुला – 92.52

चंडीगढ़ – 92.04

भुवनेश्वर – 91.46

भोपाल – 90.95

पुणे – 90.24

अजमेर – 87.60

नोएडा – 84.87

गुवाहाटी – 83.37

देहरादून – 83.22

प्रयागराज – 82.49

पटना – 74.57

ऑनलाइन ऐसे देखें CBSE 12th Results 2020:

– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट (cbseresults.nic.in) पर जाएं।

– वेबसाइट के होम पेज पर सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सब्मिट करें।

– सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।

– इसके बाद भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)