CBSE 12th Result 2019 Declared: 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें रीचेकिंग के लिए आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th Result 2019 Declared: 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें रीचेकिंग के लिए आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट आज 2 मई को जारी कर दिए हैं। यदि कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है , तो उसके पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का प्रावधान है। जिन छात्रों को अपने अंक सत्यापित करने की आवश्यकता है, वे प्रति विषय 500 रूपये का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर रिजल्ट जारी होने के बाद पुर्नमूल्यांकन का लिंक सक्रिय हो गया है। छात्र कक्षा 12 के लिए 700 रूपये प्रति विषय के हिसाब से अपने बोर्ड की उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी हासिल कर सकते हैं।

3 मई से खुलेगा लिंक

रिजल्ट जारी होने के अगले दिन यानी 3 मई से सीबीएसई की वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा। जिसके जरिए छात्र विषयवार परीक्षकों के दिए नंबरों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे। लिंक खुलने के अगले पांच दिनों तक छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।


कॉपियों की फोटोकॉपी

विषयवार उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी पाने के लिए छात्र परिणाम के 17 दिन बाद लिंक ओपन कर सकते हैं। मगर यह सब एक ही दिन में करना होगा, क्योंकि अगले ही दिन लिंक बंद हो जाएगा। इसके लिए कक्षा 10वीं के छात्र को प्रति विषय 700 और 12वीं के छात्र को 500 रुपये के हिसाब से जमा करने होंगे।

पुनर्मूल्यांकन

परीक्षार्थी परीक्षक के दिए नंबरों से खुश नहीं है तो वह 21 दिन बाद बोर्ड वेबसाइट पर दिए लिंक के जरिए पुनर्मूल्यांकन कर सकता है। इसके लिए प्रति विषय 100 रुपये चुकाने होंगे। लिंक 22वें दिन खुद बंद हो जाएगा।

सीबीएसई ने इस सत्र से छात्रों और अभिभावकों की सहूलियत के लिए कुछ नई सुविधाएं दी हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने प्राप्तांक का खुद मूल्यांकन कर सकते हैं। विषयवार उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन भी किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने इस संबंध में सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)