CBSE 12th बोर्ड टॉपर हंसिका शुक्ला बनना चाहती हैं IFS ऑफिसर, जानें उनके बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th बोर्ड टॉपर हंसिका शुक्ला बनना चाहती हैं IFS ऑफिसर, जानें उनके बारे में

CBSE ने आज 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें 499 अंक पाकर हंसिका शुक्ला ने टॉप किया है। हंसिका डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद की  की छात्रा है। हंसिका शुक्ला के साथ एसडी पब्लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी संयुक्त रूप से टॉप किय है।

जानें टॉपर हंसिका शुक्ला के बारे में

IFS अधिकारी बनना चाहती हैं हंसिका

हंसिका शुक्ला ने बताया कि वह आगे चलकर भारतीय विदेश सेवा में अफसर बनना चाहती हैं। उन्हें समाजशास्त्र विषय बेहद पसंद है। वह आगे चलकर इसी में पढ़ाई करना चाहती हैं।


मां प्रोफेसर, पिता राज्य सभा में सेक्रेटरी

हंसिका शुक्ला की मां गाजियाबाद के विद्यावति कालेज में समाजशास्त्र की ही प्रोफेसर हैं। उनके पिता राज्यसभा में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं।

अंग्रेजी छोड़कर हर विषय में 100 अंकं

हंसिका ने बताया कि वह नियम से पढ़ाई नहीं करती थीं जिसका उन्हें खेद है। लेकिन उन्होंने खुद से बिना किसी कोचिंग के ये मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि हर सब्जेक्ट पर ध्यान देती थीं। सभी पर बराबर समय देती थीं। उन्हें अंग्रेजी विषय छोड़कर हर विषय में 100 अंक मिले हैं। सिर्फ अंग्रेजी में ही उन्हें 99 अंक मिले हैं।

संगीत का भी है शौक

वह संगीत की शौकीन हैं और यही वजह है कि उन्होंने 12वीं में म्यूजिक को चुना।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)