CBSE Class 12th Result Announced: 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

  • Follow Newsd Hindi On  
CCBSE बोर्ड एग्जाम फीस में भारी बढ़ोतरी, जनरल को दोगुनी और SC/ST छात्रों को 24 गुना ज्यादा चुकानी होगी फीस

CBSE Results 2019: Central Board Of Secondary Education (CBSE) ने स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं। रिजल्ट यहां पर देखे जा सकेंगे http://cbse.nic.in/newsite/http://cbseresults.nic.in/cbseresults_cms/Public/Home.aspx

 


आप रिजल्ट इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं

CBSE 12th Results Live Update:

  • 83.4 फीसदी छात्र हुए पास।
  • लड़कियों ने मारी बाजी, 88.70 फीसदी लड़कियां और 79.4 फीसदी लड़के हुए पास।
  • केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 %, जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट दूसरे नंबर पर।
  • 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों के 499 मार्क्स।
  • त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,  98.2 फीसदी विद्यार्थी रहे उत्तीर्ण।
  • चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा।
  • दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा।
  • टॉपर हंसिका शुक्ला डीपीएस, मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा है।
  • टॉपर करिश्‍मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर की छात्रा है।
  • सीबीएसई का दावा, रिकॉर्ड 28 दिन में जारी किया रिजल्ट।
  • तीसरे स्थान पर 497 अंकों के साथ 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं।

सेकेंड टॉपर के लिए भी टाई

टॉप पोजिशन के साथ ही सेकेंड टॉपर के लिए भी टाई हुआ है। सेकेंड रेंक के लिए 498 अंकों के साथ तीन लड़कियों में टाई हुआ है। इसमें पहली है उत्‍तराखंड के ऋषिकेश के निर्मल आश्रम, दीपमाला पब्लिक स्‍कूल की गौरंगी चावला। गौरंगी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं।

थर्ड रैंक में 18 छात्र-छात्राएं

परीक्षा में 497 अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं ने तीसरी रैंक हासिल की है। परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल करने वाले कुछ 18 छात्र हैं। 

94299 छात्रों को मिले 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक

सीबीएसई द्वारा उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षाओं में 83 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं। इसमें से 90299 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक मिले हैं।


इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं पिछले साल 2018 में CBSE ने Class 10th का रिजल्ट 29 मई 2018 और Class 12th का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)