CBSE Board Exam Updates: CBSE की 10वीं, 12वीं परीक्षा के इन विषयों के Exam Dates में हुआ बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  

CBSE Board Exam Updates: सीबीएसई (CBSE) की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 10th 12th Board Exams 2021) देने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है। CBSE ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) के शेड्यूल में बदलाव किया है। बोर्ड ने कुछ विषयों की डेटशीट (CBSE Board Exams 2021 Date Sheet) को बदला है, जिसकी जानकारी CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर दी गई है।

CBSE ने जिन विषयों की बोर्ड परीक्षा की नई तिथियां जारी कीं हैं, उनमें गणित, वाणिज्य और भौतिक विज्ञान शामिल हैं। नई परीक्षा तिथि के मुताबिक, 10वीं की विज्ञान विषय (Science) की परीक्षा को 21 मई के लिए कर दिया गया है। इससे पहले यह 15 मई को आयोजित होने वाली थी। वहीं, गणित की पीरक्षा 21 मई को होने वाली थी जो अब 2 जून को होगी।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि 12वीं की भौतिकी (Physics) की परीक्षा 13 मई को होने वाली थी, जो अब 8 जून को होगी। नई तारीख के मुताबिक, 12वीं कक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों के लिए गणित और प्रायोगिक गणित की परीक्षा पहले 1 जून को होने वाली थी जो अब 31 मई को होगी।

बोर्ड ने आर्ट्स के लिए भूगोल की परीक्षा 2 जून के बजाए 3 जून को आयोजित कराने का फैसला किया है। 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून को समाप्त होंगी। सामान्य तौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में होती थीं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती थीं और मार्च में समाप्त होती थीं। बहरहाल, कोविड-19 महामारी के चलते इस सत्र में परीक्षाएं विलंब से आयोजित की जा रही हैं।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में पिछले वर्ष मार्च से स्कूल बंद कर दिए गए थे। कुछ राज्यों ने 15 अक्टूबर से आंशिक रूप से स्कूलों को खोला है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)