CBSE 12th Result Live Updates: रिजल्ट चेक करते वक़्त सीबीएसई की साइट हुई क्रैश,  इस तरह देखें अपने मार्क्स

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE can release 12th class result today how to check your marks

CBSE 12th Result Live Updates:  सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है।

आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा 12वीं के नतीजे जारी करने के बीच एक समस्या सामने आ गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा ट्विटर पर 12वीं के नतीजों की घोषणा करने के कुछ ही मिनट में CBSE की वेबासाइट क्रैश कर गई।


जैसे ही 12वीं के नतीजों की घोषणा हुई लाखों अभिभावकों और स्टूडेंट्स ने साइट पर लॉगिन किया। इतनी भारी संख्या में वेबसाइट पर क्लिक करने की वजह से सिस्टम डाउन हो गया। सीबीएसई की आईटी टीम अब साइट को ठीक करने में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा।

इस बार लड़कियां का रिजल्ट लड़कों से 5.96 % ज्यादा रहा है। त्रिवेन्द्रम रीजन (97.67 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा जबकि पटना रीजन ( 74.57 फीसदी) का रिजल्ट सबसे खराब रहा। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  सीबीएसई ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) को मंजूरी दे दी थी। जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए हैं।  इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों को घोषित करने की तारीखों को लेकर कहा था कि अभी तारीख तय नहीं की गई है।


सीबीएसई स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। डिजिलॉकर की डिटेल्स सीबीएसई द्वारा स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी गई है।

Live Blog

4:25PM 13 Jul, 20
वेबसाइट के क्रैश होने पर इस तरह देखें रिजल्ट

लाखों अभिभावकों और स्टूडेंट्स ने साइट पर लॉगिन किया। इतनी भारी संख्या में वेबसाइट पर क्लिक करने की वजह से सिस्टम डाउन हो गया। सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

3:25PM 13 Jul, 20
सीबीएसई की ओर से रिजल्ट स्कूलों को भेजा गया

CBSE की ओर से जानकारी दी गई है कि सभी स्कूलों को रिजल्ट भेज दिया गया है। जहां से संपर्क करके आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

2:07PM 13 Jul, 20
क्यों जारी नहीं की गई मेरिट लिस्ट?

कोविड-19  महामारी के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की।

2:04PM 13 Jul, 20
इतने स्टूडेंट्स को मिले नब्बे फीसदी से ऊपर मार्क्स

12वीं की इस परीक्षा में 3.24 प्रतिशत छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। वहीं 13.24 फीसदी छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

1:58PM 13 Jul, 20
दिल्ली जोन का रिजल्ट

दिल्ली क्षेत्र में 237901 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें 224552 छात्र पास हुए हैं। इस हिसाब से दिल्ली के कुल 94.39 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

1:54PM 13 Jul, 20
इस बार नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट

CBSE की ओर से इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी।

1:53PM 13 Jul, 20
जानें कैसा रहा निजी स्कूलों का रिजल्ट

इस बार स्कूल के हिसाब से रिजल्ट को देखें तो इस बार नवोदय विद्यालय से 98.70%, केंद्रीय विद्यालय से 98.62%. और निजी स्कूलों से 88.22%  छात्र पास हुए हैं।

1:51PM 13 Jul, 20
वेबसाइट के एरर आने पर इस तरह देखें रिजल्ट

अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

1:50PM 13 Jul, 20
जानें कितने स्टूडेंट्स हुए थे परीक्षा में शामिल

इस साल CBSE की 12वीं की परीक्षा में 11,92,961 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 10,59,080 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।

1:49PM 13 Jul, 20
डिजिलॉकर से डाउनलोड करें मार्कशीट और सर्टिफिकेट

सीबीएसई स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर सकते हैं।

1:47PM 13 Jul, 20
त्रिवेंद्रम रीजन ने किया शानदार प्रदर्शन

CBSE बोर्ड 12वीं में इस बार त्रिवेंद्रम ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 97.67 प्रतिशत रहा है। वहीं सबसे कम पटना बोर्ड का रिजल्ट रहा है। पटना बोर्ड का रिजल्ट इस बार 74.57 रहा है.

1:46PM 13 Jul, 20
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

इस साल लड़कियों का रिजल्‍ट 92.15 प्रतिशत रहा है वहीं लड़कों का 86.19 प्रतिशत। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 66.67 प्रतिशत रहा है।

1:45PM 13 Jul, 20
कितना प्रतिशत रहा रिजल्ट

सीबीएसई की 12वीं क्लास का रिजल्ट इस साल 88.78 फीसदी रहा है। इस साल रिजल्ट में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

1:44PM 13 Jul, 20
इस तरह देखें रिजल्ट

बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।

अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।

आप चाहे तो भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)