CBSE Exams: 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 10th and 12th compartmental examination will be conducted at homecenter

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education,CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बाकी परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन घोष‍ित किया गया है। ये लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये सूचना दी है कि बोर्ड के बचे हुए एग्जाम जुलाई में होंगे। एक वीडियो में केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि लंबे समय से CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है।


हालांकि, सीबीएसई ने अभी तक इसका विस्तृत शिड्यूल नहीं घोषित किया है। विस्तृत शिड्यूल कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से साफ है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जेईई मेन और नीट की परीक्षा के पहले खत्म हो जाएंगी।

बता दें कि सीबीएसई का कहना था कि अगर उन्हें दस दिन का भी समय दिया जाएगा तो वो बची हुई परीक्षाएं पूर्ण कराके मूल्यांकन का काम शुरू कर सकते हैं। साथ ही सीबीएसई ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं बोर्ड के बचे हुए एग्जाम सि‍र्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में होंगे। बाकी सीबीएसई 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराएगी। अब ये तिथ‍ियां घोषि‍त होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई अगस्त महीने में रिजल्ट भी जारी कर देगा।

गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च तक ही हो पाई थीं। लेकिन फिर कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद इन्हें रोकना पड़ा। वैसे तो करीब 80 विषयों की परीक्षाएं होनी अभी बाकी हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई ने सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है।


CBSE: 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई सिलेबस में कर रहा ये बदलाव, मानव संसाधन मंत्री ने दी जानकारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)