CBSE Exam 2021: अब गूगल मैप से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड पर होगा लोकेशन

  • Follow Newsd Hindi On  
Google Maps ने की ऐसी गलती कि युवक को गंवानी पड़ी अपनी जान

CBSE Exam 2021: सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की दसवीं और 12वीं के परीक्षा केंद्रों को अब गूगल मैप (Google Map) से जोड़ा जायेगा। अब छात्रों को उनके प्रवेश पत्र के जरिए परीक्षा केंद्र के लोकेशन का पता चल सकेगा। छात्र अपने केंद्र तक आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गूगल मैप से सभी स्कूलों को जोड़ा जायेगा।

बोर्ड ने इसके लिए केंद्रों को जोड़ने की प्रक्रिया भी अब शुरू कर दी है। स्कूल के आने-जाने के रास्ते और स्कूल का सही पता उनके पिन कोड के साथ सभी स्कूलों से मांगा गया है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण (Corona) के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इससे उन स्कूलों में भी परीक्षा के केंद्र होंगे जहां पर पहले नहीं हुआ करते थे।


इस नए पहल के बाद से केंद्र की जानकारी परीक्षार्थी को उनके प्रवेश पत्र से भी मिलेगा। इसकी मदद से अब छात्र केंद्र पर आसानी से पहुंच सकेंगे। बोर्ड के मुताबिक प्रवेश पत्र जारी होने के बाद छात्र गूगल मैप एप को डाउनलोड कर सकेंगे। इस एप की मदद से छात्र अपने केंद्र के रास्ते के साथ स्कूल के सही पते पर पहुंच सकेंगे।

बोर्ड के अनुसार, कई बार सही पता नहीं होने के कारण छात्र समय पर केंद्र नहीं पहुंच पाते हैं। इससे उन्हें केंद्र में प्रवेश मिलने में मुश्किलें आती हैं। इसकी वजह से कई बार छात्र की परीक्षा छूट भी जाती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)