CBSE 12th Results 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने रचा इतिहास, शत प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 12th Results 2020: लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने रचा इतिहास, शत प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर

CBSE 12th Results 2020 topper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे (CBSE 12th Results 2020 ) जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 12वीं परीक्षा रिजल्ट में लखनऊ (Lucknow) की दिव्यांशी जैन (Divynashi Jain) ने शत प्रतिशत अंक हासिल करके इतिहास रच दिया है। नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी को 600 में से 600 अंक मिले हैं और उसने पूरे देश में टॉप किया है। दिव्यांशी की इस शानदार सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया।

CBSE 12th Result: रिजल्ट चेक करते वक़्त सीबीएसई की साइट हुई क्रैश,  इस तरह देखें अपने मार्क्स

दिव्यांशी ने इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक पाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता राजेश प्रकाश जैन की गणेशगंज में दुकान है और उनकी मां सीमा जैन गृहिणी हैं।


दिव्यांशी (Divyanshi Jain) की रिपोर्ट कार्ड

अंग्रेजी 100
संस्कृत 100
भूगोल 100
अर्थशास्त्र 100
इंश्योरेंस 100
इतिहास 100

बता दें, लखनऊ में सीबीएसई से संबद्ध करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जाता है। यहां से करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार दोपहर को इनके नतीजे जारी किए गए हैं। नतीजे जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई। काफी मशक्कत के बाद नतीजे देखे गए।

ऐसे मिली सफलता

दिव्यांशी का कहना है कि भले ही लोगों को इतिहास जैसे विषयों को पढ़ने और याद रखने में दिक्कत होती है लेकिन, उन्होंने कभी भी इन विषयों को रटने कीकोशिश नहीं की। उन्होंने इतिहास को कहानी के रूप में समझा। संस्कृत भी गणित के जैसे फार्मूले होते हैं। उनको याद किया। फिलहाल, दिव्यांशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करने का फैसला लिया है।



CBSE class 12th result 2020 on DigiLocker: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट DigiLocker ऐप पर ऐसे करें चेक

CBSE ने रिजल्ट और काउंसिलिंग से जुड़ी जानकारियों के लिए Helpline number किया जारी, देखें डिटेल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)