CBSE Results Rechecking & Revaluation 2020: सीबीएसई मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE Results Rechecking & Revaluation 2020: सीबीएसई मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

CBSE Rechecking and Revaluation 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 13 जुलाई को की गई थी, जबकि 10वीं के नतीजे आज (15 जुलाई) जारी किए गए हैं। अब सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन (CBSE Marks verification) और री-इवैल्युएशन (CBSE Revaluation) के संबंध में cbse.nic.in पर नोटिस जारी कर दिया है। 10वीं, 12वीं का रिजल्ट पाने वाले छात्र री-टोटल, रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइये जानें उसके लिए क्या प्रक्रिया है…

यदि आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और आपको लगता है कि उम्मीद से कम अंक मिले हैं, तो आपके पास अपने मार्क्स की दोबारा जांच कराने का मौका है। रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन 3 स्टेप का प्रोसेस है। पहले री-टोटल कराना होगा। फिर आंसर शीट की फोटो कॉपी के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी। आखिर में आंसर शीट का रीवैल्यूएशन होगा। ये तीनों काम क्रमबद्ध होते हैं। रीवैल्यूएशन कुछ चुनिंदा सवालों के लिए अप्लाई किया जाता है। इन तीनों कामों के लिए अलग-अलग फीस लगती है। इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी डीटेल आपको यहां बताई जा रही है।


मार्क्स वेरिफिकेशन या री-टोटल

शुरुआत में छात्र को फिर से नंबर जोड़ने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके तहत सीबीएसई केवल टोटलिंग की त्रुटियों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेगा। या फिर जो प्रश्न शिक्षक द्वारा छूट गया हो तो वह चेक होगा। नंबर बदले जाने की स्थिति में नए नंबर ही फाइनल माने जाएंगे। इसके लिए 17 जुलाई 2020 से लेकर 21 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवदेन करना होगा। प्रति विषय 500 रुपये शुल्क देना होगा।

आंसर शीट की फोटो कॉपी

यदि छात्र री-टोटल से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे इस दूसरे स्टेप के लिए अप्लाई करन होगा। कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होन के बाद वे इसे चेक कर सकेंगे। आंसरशीट की फोटोकॉपी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू होंगे। स्टूडेंट्स 2 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। प्रति आंसर शीट 700 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जो स्टूडेंट्स मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करेंगे, सिर्फ वही उस विषय के लिए आंसरशीट की फोटोकॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

री-ईवैल्युएशन

री-ईवैल्युएशन फाइनल स्टेप है। यदि स्टूडेंट को यकीन है उसका कोई प्रश्न गलत तरीके से चेक किया गया है, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रीवैल्यूएशन सिर्फ चुनिंदा सवालों के लिए होगा, पूरी कॉपी के लिए नहीं। मार्क्स री-ईवैल्युएशन के लिए 6 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 7 अगस्त शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी। प्रति सवाल 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।


कैसे करें आवेदन

इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। cbse.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन की फीस भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ही देनी होगी। ऑफलाइन आवेदन या ऑफलाइन फीस पेमेंट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

घट भी सकते हैं अंक

बता दें कि बोर्ड ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि री-ईवैल्युएशन या मार्क्स वेरिफिकेशन के दौरान आपके अंक बढ़ सकते हैं, या फिर घट भी सकते हैं। रिजल्ट जो भी हो, स्टूडेंट्स को नए अंक ही स्वीकार करने होंगे। अंकों में किसी तरह का बदलाव होने पर आपको अपनी पुरानी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी। बोर्ड बदले हुए मार्क्स के साथ नई मार्कशीट जारी करेगा।

इस संबंध में सीबीएसई का नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
CBSE की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें


CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक

CBSE 12th Result Announced: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, @ cbseresults.nic.in पर ऐसे करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)