CBSE ने कहा- बोर्ड का कोई प्रश्न पत्र नहीं हुआ लीक, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE ने कहा- बोर्ड का कोई पेपर नहीं हुआ लीक, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10 वीं और 12 कक्षा के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के लीक होने की अफवाह फैलाई जा रही है। सीबीएसई को जब इस बारें में जानकारी मिली की कुछ लोग सोशल मीडिया पर सीबीएसई के प्रश्न पत्र लीक होने की झूठी खबर फैला रहें हैं तो बोर्ड ने इस बारें में पुलिस में शिकयत दर्ज करवाई है। साथ ही बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई  का किसी भी विषय का प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।  बोर्ड ने विद्यार्थियों के माता-पिता से भी अपील की है कि इस अफवाह पर यकीन ना करें और घबराएं नहीं।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12 क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलाई जा रही थी। अफवाह फैलाने के साथ ही प्रश्न पत्र के बदले मोटी रकम वसूलने की पेशकश की जा रही थी।


सीबीएसई (CBSE ) ने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वो नकली, असत्यापित बातों पर विश्वास न करें। साथ ही इसमें किसी भी तरह से शामिल ना हों।

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट फर्स्टपोस्ट के मुताबिक सीबीएसई के एक वरिष्ठ आधिकारी ने कहा, “हमें सोशल मीडिया पर ऐसी कई फेक जानकारी मिली हैं, जिसमें सीबीएसई के प्रश्न पत्र के बदले में पेमेंट करने के लिए बोला जा रहा है। इस अफवाह के मिलते ही हम सोशल मीडिया पर नजर बनाएं हुए हैं। जो लोग इस प्रकार की गलत जानकारी को फैला रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गई है।”

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड ने इस बारे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लिखित में जानकारी दी है। साथ ही पुलिस से फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा गया है।


अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग इस तरह की गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही अफवाहों को फैलाने में शामिल हों।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)